रियल मी किस देश की कंपनी है? यह तो हम सभी जानते हैं कि रियल मी कितनी famous कंपनी है और यह company ज्यादा खास पुरानी नहीं है इसकी स्थापना 1 साल और कुछ महीने पहले ही हुई है पर इसकी बढ़ती हुई कामयाबी ने इस mobile कंपनी को भारत के टॉप mobile companies में शामिल कर दिया है।
तो आज हम आपको बताएंगे कि real me किस देश की कंपनी है ? realme kaha ki company h .
रियल me1 चाइनीस (Chinese)कंपनी है यह भारतीय company नहीं है।
which country made realme mobile – रियल मी का मालिक कौन है
रियल मी(real me) के मालिक का नाम Sky li है BBK इलेक्ट्रॉनिक्स (electronics ) जो की रियल मी(real me) company का ही हिस्सा है उसके मालिक का नाम duan yongping है यह दोनों ही china के निवासी है।
हम जानते हैं कि रियल में को भारत में अभी 1 साल ही हुआ है पर इस 1 साल के अंदर रियल मी भारत के टॉप 3 mobile brand में शामिल हो गया है,
और इस चीज का पता चलता है flipkart के जो बिग बिलीयन डेज(big billion days) कि sale है उस से। इस साल Flipkart big billion days sale में सबसे ज्यादा Sale होने वाला mobile था रियल मी (realme)
रियल मी (real me) ओप्पो(oppo) का ही brand है जो features है वह भी काफी हद तक oppo से मिलते जुलते हैं real me का मार्केट में पहला ऑफिशल launch जुलाई 2018 में हुआ था।
Real me ने अब तक भारत में अपने कई सारे models launch कर दिए हैं इनमें से कुछ है:–
real me 7i
real me7
real me 7 pro
real me x3
real me x2 pro
real me x3 super zoom
realme kaha ki company h – रियल मी कौन से देश की कंपनी है
अब हम जानते हैं रियल मी(real me) phone की कुछ features के बारे में:–
रियल मी (real me)में 4GB ram और 64GB inbuilt storage है
इसमें 6000 mAh की battery दी गई है
यह 4G 2G 3G में सपोर्ट करता है इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ(bluetooth) वाईफाई (wifi) ओटीजी जैसे features भी है।
रियल के कुछ Phone में फिंगरप्रिंट सेंसर (fingerprint sensor)भी है।
–real me की बढ़ती हुई कामयाबी को देखकर लगता है कि आने वाले कुछ सालों में यह भारत के टॉप mobile companies और सबसे ज्यादा sale होने वाली mobiles में शामिल हो जाएगा।
तो यह थी real me phone brand के बारे में कुछ जानकारी .